बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे रैक लोडिंग यार्ड में मालगाड़ी के दुर्घटना के 12 दिन बाद लोडिंग का कार्य शुरू हुआ. तीन जुलाई की सुबह पत्थर लोड मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. जिसमें मालगाड़ी की करीब 19 बोगी पटरी से उतर कर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. जिससे रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है. घटना के बाद से ही रेलवे की रैक लोडिंग पूरी तरीके से प्रभावित थी. इसके बाद जेसीबी, क्रेन एवं पोकलेन की मदद से क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने एवं क्षतिग्रस्त बोगी को हटाने का काम शुरू हुआ. 10 जुलाई तक लगभग कार्य पूरा हुआ. उसके बाद बरहरवा रेलवे रैक लोडिंग यार्ड में कार्य शुरू किया गया. फिलहाल दो नंबर लाइन पर ही रैक लोडिंग का कार्य शुरू किया गया है जबकि एक, तीन एवं चार नंबर लाइन में अभी भी लोडिंग शुरू नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है