साहिबगंज.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के 55वें जन्मदिन पर गुरुवार को कांग्रेसजनों ने साहिबगंज कांग्रेस कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया. जिलाध्यक्ष बरकतुल्लाह खान के नेतृत्व में केक काटा गया और राहुल गांधी को शुभकामनाएं दी गयी. जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों और वर्गों का सम्मान करते हुए देश को तरक्की की राह पर ले जाने का काम करती आ रही है. सांप्रदायिकता और नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ राहुल गांधी देश के कोने-कोने में मुहब्बत का पैगाम फैलाकर सांप्रदायिक ताकतों नाकाम कर दिया. इस अंधेरे काल में राहुल गांधी एक मशाल की तरह लोगों की जिंदगी में राेशनी भरने का काम कर रहे हैं. बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता के मुद्दे पर जनता के बीच रहकर राहुल गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं. कार्यक्रम में अनुकूल चंद्र मिश्रा, मुर्शाद अली, मोहम्मद कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, नित्यानंद गुप्ता, सुनील पासवान, यमुना दास, अली कुरैशी, सतीश पासवान, सबदुल, रियाज, सादिक, सूरज पासवान, शिव चरण प्रसाद सिन्हा, कमाल अहमद, जाहिद खान, दिनेश सिंह, सुल्तान अहमद, प्रकाश टोप्पो, मो. सबदुल, लोकनाथ घोष एवं अन्य दर्जनों कांग्रेसजन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है