24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिनों बाद नहीं मिल पाया पंकज मंडल का सुराग

हत्याकांड के मुख्य आरोपी की तलाश में कई राज्यों में हुई छापेमारी

साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड के कारोबारी की हत्या के मुख्य आरोपी व घटना का मास्टरमाइंड पंकज मंडल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि मास्टरमाइंड की तलाश में झारखंड व बिहार में पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस की टीम वापस लौट चुकी है. पर उनके हाथ फरार आरोपों में से कोई नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि एसआइटी टीम पंकज मंडल व अन्य लोगों की तलाश में भागलपुर, मुंगेर समेत कुछ ने इलाकों में छापामारी की है. हालांकि इस दौरान किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद सामने नहीं आयी है. इधर, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि बाकी आरोपियों के तलाश में पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द फरार आरोपियों को दबोच लिया जायेगा. घटना से पूर्व पंकज मंडल ने पांच देसी कट्टों का लगाया था स्टेटस पंकज मंडल जहां एक तरफ फरार है, तो उसके मामले में भी कई बातें सामने आ रही है. सूत्रों की माने तो पंकज मंडल घटना के पूर्व से ही संकेत दे रहा था. पर किसी ने इस बात का अंदाजा नहीं लगाया था कि वह ऐसी दर्दनाक घटना को अंजाम दिलवाने वाला है. दरअसल, मामला यह है कि पंकज घटना के दो दिन मोबाइल के स्टेटस में पांच देसी कट्टा का फोटो लगाया था. उसमें गाने भी लगाये थे. वह लोगों को इस बात का संकेत दे रहा था कि आने वाले एक-दो दिन में बड़ा घटना को अंजाम देने के फिराक में है. लेकिन इसकी खबर शायद किसी को नहीं लग पायी. स्टेटस में लगे फोटो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सारे हथियार नये व चमकदार थे. मतलब की घटना को अंजाम देने के लिए पंकज ने हथियार का ऑर्डर भी दिया था. नये हथियार भी मंगवाया था. तैयारी को पूरी कर रखा था. 6000 की बात सुनकर लोगों का दिल सहम गया बदमाशों को मात्र 6000 ही हाथ लगे थे. बदले में उसने एक शख्स की जान ले ली. इस बात की खबर लगते ही कई लोगों की आंखें नम हो गयी कि कोई कैसे 6 हजार के लिए किसी की जान ले सकता है. मामूली पैसे के लिए किसी की हस्ती खेलती दुनिया को उजाड़ दिया गया. इस तरह की घटना से लोगों में डर का माहौल है. लोग अपनी सुरक्षा के लिए तरह-तरह का उपाय ढूंढ रहे हैं. कई लोगों ने अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे के आर्डर दिया है, तो कई लोग का कहना है कि कोई भी अगर मुंह ढंक कर दुकान पर आये तो फौरन इसकी छानबीन करेंगे. इसके बाद ही दुकान के अंदर घुसने दिया जायेगा. किसी दुकानदार का कहना है कि कोई व्यक्ति आकर खड़ा हो और संदिग्ध लगे तो उसे सीधे भगा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel