Jharkhand Rail Accident: झारखंड के साहिबगंज में गुरुवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ. इसमें एक पत्थर लोड मालगाड़ी बेपटरी हो गया. हादसे में जान-माल को कोई क्षति नहीं पहुंची. लेकिन रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है. घटना बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट की है. घटनास्थल पर रेलवे के वरीय अधिकारी पहुंच रहे हैं.
18 बोगी पटरी से उतरी
जानकारी के अनुसार, मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट पर गुरुवार की सुबह पत्थर लोड मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई. इस दुर्घटना में मालगाड़ी की करीब 18 बोगी पटरी से उतरकर नीचे गिर गई. हालांकि, घटना के बाद किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारी
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही बरहरवा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ, स्ट्रेशन प्रबंधक और मालदा डीआरएम ऑफिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर मामले की जांच करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस घटना में रेलवे को लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
Ranchi: 558 करोड़ की लागत से बना रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, अब 5 मिनट में तय होगी 30 मिनट की दूरी
Bokaro News: बोकारो में महिला की संदिग्ध मौत से सनसनी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
Crime News: पलामू में पति ने टांगी से गला काटकर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार