साहिबगंज. साहिबगंज जिले में इस वर्ष धान की खेती लगभग 49,000 एकड़ भूमि पर की जा रही है. मानसून की समय पर शुरुआत और अनुकूल बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी है. जून महीने में 84.19% औसत वर्षा दर्ज की गयी, जिससे खेती के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनीं. कृषि विभाग के अनुसार अब तक जिले की कुल खेती योग्य भूमि का 96% हिस्सा बीज डाले जाने की प्रक्रिया पूरी कर चुका है. किसानों ने इस बार समय से पहले ही खेती शुरू कर दी है, मुख्य रूप से धान, मक्का और अरहर की बुआई की गयी है. जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार एक्का ने बताया कि किसानों को जलवायु सहनशील और रोग प्रतिरोधक किस्मों के बीज उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे इस बार उत्पादन में सुधार की आशा है. प्रशासन भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है. किसानों को उन्नत बीज, खाद और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है, साथ ही किसान समन्वयक गांव-गांव जाकर तकनीकी सहायता दे रहे हैं. स्थानीय किसान राजेश यादव ने बताया कि समय पर बारिश और बीज मिलने से उन्हें खेती में कोई परेशानी नहीं हुई. कृषि विभाग लगातार फसलों की निगरानी कर रहा है ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत सहायता दी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है