साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत सुल्तानगंज और भागलपुर के बीच हो रहे सब-वे निर्माण को लेकर शनिवार को सात घंटे के ब्लॉक के कारण साहिबगंज से चलने वाली जमालपुर तक ईएमयू ट्रेन भागलपुर तक ही चली. मालदा से चलकर किउल जंक्शन को जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर तक ही चलायी गयी. रामपुरहाट से गया जानेवाली पैसेंजर ट्रेन को 30 मिनट विलंब से चलायी जा रही है. वहीं डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली को जानेवाली 15658 ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटे विलंब से चली. ट्रेन का साहिबगंज में आगमन का समय 6:34 है. पर ट्रेन साहिबगंज से 12:16 पर प्लस स्थान की है. वहीं दानापुर से चलकर साहिबगंज को आनेवाली 13236 इंटरसिटी एक्सप्रेस का साहिबगंज में खुलने का निर्धारित समय 3:20 है. पर यह ट्रेन साहिबगंज में दानापुर से चलकर साहिबगंज संध्या 8:00 बजे पहुंची है, जो 8:30 बजे दानापुर के लिए प्रस्थान किया. साहिबगंज से धुलियान को जानेवाली पैसेंजर का साहिबगंज से खुलने का निर्धारित समय 12:00 बजे है. यह ट्रेन दोपहर 1:00 बजे साहिबगंज से प्रस्थान की है. याद हो कि जमालपुर से किउल रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट को हटाने के उद्देश्य से सब वे का निर्माण किया जा रहा है. शनिवार को सुबह 9:30 बजे से संध्या 4:15 तक ट्रैफिक पावर ब्लॉक लिया गय. जानकारी स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है