मंगलहाट/राजमहल. राजमहल प्रखंड के कन्हैयास्थान के निकट मुन्नापटाल गांव स्थित भगवान जगन्नाथ धाम से शुक्रवार को सातवीं बार भव्य भगवान जगन्नाथ, बलदेव एवं सुभद्रा महारानी की रथयात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी. रथयात्रा के आयोजकों में प्रमुख भक्त रविंद्र कर्मकार व उनकी पत्नी दुर्गा देवी दासी ने बताया कि मंदिर का रंग-रोगन एवं सजावट के साथ-साथ रथ को भी अत्यंत आकर्षक रूप में सजाया गया है. रथ यात्रा मुन्नापटाल स्थित भगवान जगन्नाथ धाम से शुरू होकर कन्हैयास्थान, सरकंडा, डेढ़गामा, मंगलहाट, संग्रामपुर, लालमाटी होते हुए संध्या समय तालझारी रेलवे स्टेशन स्थित मौसीबाड़ी (शंकर शर्मा के आवास परिसर) स्थित मंदिर पर पहुंचेगी. यहां भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा महारानी का सात दिवसीय ठहराव और विश्राम होगा. इस दौरान प्रतिदिन पूजा-अर्चना एवं भजन-कीर्तन का आयोजन होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, नगर भाजपा नेता पंकज घोष सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. वे सभी मिलकर रथयात्रा का फीता काटकर शुभारंभ करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो. रथयात्रा के अंतिम दिन 4 जुलाई को भगवान जगन्नाथ का पूजन और छप्पन भोग महाप्रसाद वितरण किया जाएगा. तत्पश्चात 5 जुलाई को उल्टा रथ यात्रा तालझारी से झरना टोला, दुधकोल, बेलदारचक, लालमाटी, संग्रामपुर, मंगलहाट होते हुए पुनः मुन्नापटाल स्थित भगवान जगन्नाथ धाम पहुंचेगी. यहां धार्मिक अनुष्ठान के साथ समापन समारोह होगा. इसी प्रकार, राजमहल के बर्मन कॉलोनी वार्ड नंबर 6 स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से भी हर वर्ष की भांति सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा की गाजे-बाजे के साथ रथयात्रा निकाली जाएगी. महादेव विश्वास ने बताया कि यह यात्रा आज शाम 4 बजे दुर्गा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, महाजन टोली, दुर्गा मंदिर, नयाबाजार ओड़, और हाटपाड़ा वार्ड नंबर 7 स्थित राधा कृष्ण मंदिर तक जाएगी. यह यात्रा पुनः उसी मार्ग से वापस दुर्गा मंदिर में जाकर संपन्न होगी. उल्टी रथयात्रा 5 जुलाई शनिवार को इसी मार्ग से दुर्गा मंदिर में समापन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है