साहिबगंज. सदर प्रखंड के महादेवगंज में हादसे में मारे गये मोहम्मद अरशद व दिनेश सिंह के घर पहुंचकर राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने परिजनों को सांत्वना दी. विधायक ने हमदर्दी पेश करते हुए दोनों को निजी तौर पर सहयोग किया और सरकारी संबंधित अधिकारी से बात कर जरूरी सहूलियतें मुहैया करायी. राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने गुरुवार को साहिबगंज सदर प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा किया. सबसे पहले विधायक ने महादेव गंज के मुस्लिम टोला मृतक मोहम्मद अरशद घर पहुंचे, जिसकी मौत हैदराबाद में बिजली की करंट लगने से हो गयी थी. उसके बाद महादेवगंज घोड़ी टोला पहुंचे. यहां के दिनेश सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. मृतक के परिजनों से मुलाकात कर छोटी कुदर्जनना पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया. उन्होंने सबसे पहले गांव के मदरसा फैजान उल कुरान पहुंचकर बच्चे से मुलाकात की. फिर पैदल मार्च करते हुए भोलिया टोली पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने समस्याएं सुनायी. देर शाम तक विधायक ने सदर प्रखंड के सभी पंचायत का बारी-बारी से समस्याओं से अवगत हुये. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अरुण सिंह जिला उपाध्यक्ष मुजम्मिल हक प्रखंड अध्यक्ष अमरदीप सिंह, मंडरो प्रखंड सचिव संजय मिश्रा, राजू अंसारी, पाठक अंसारी, दिलनवाज अंसारी, यारनुल हक, सद्दाम हुसैन, मंसूर, मुंतशिर, दस्तगीर, जिलानी, लाल बाबू, जाबिर,पप्पू, नबी जान, सबी जान, अजय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है