22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद जलमीनारें व खराब पड़े चापानल जल्द करें दुरुस्त: विधायक

बंद जलमीनारें व खराब पड़े चापानल जल्द करें दुरुस्त: विधायक

साहिबगंज में निसात आलम ने जलापूर्ति, बिजली और शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की प्रतिनिधि, साहिबगंज पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक निसात आलम ने सोमवार को साहेबगंज सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में मुख्य रूप से जलापूर्ति, बिजली और शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर गहन चर्चा हुई और विधायक ने इन क्षेत्रों में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, आईटीडीए पदाधिकारी संजय दास, विद्युत विभाग के एसी नाथन रजक, डीइओ दुर्गानंद झा, आरईओ के कार्यपालक अभियंता देवीलाल हसदा, स्पेशल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता रमाकांत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. विधायक आलम ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश दिए कि क्षेत्र में जितने भी जलमीनार खराब पड़े हैं, उनकी मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू किया जाए. अभियंता ने आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर सभी जलमीनारों को ठीक कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त, विधायक ने चापाकलों की मरम्मत के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने और एक विशेष टीम गठित कर इस कार्य को प्राथमिकता देने का आदेश भी दिया. सप्लाई वाटर कनेक्शन से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा हुई, और विधायक ने सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. बिजली व्यवस्था की समीक्षा के दौरान विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि सूचना प्राप्त होते ही बिजली संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए. उन्होंने जले हुए ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने और बिजली के तारों की मरम्मत एवं परिवर्तन के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए. शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक में विधायक निसात आलम ने स्कूलों के उन्नयन, कक्षाओं की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था और छात्रों के लिए शौचालय की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने खुले हुए स्कूल परिसरों में चहारदीवारी कराने का निर्देश दिया ताकि असामाजिक तत्वों की आवाजाही रोकी जा सके और विद्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इस बैठक में जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू और संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel