साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में भवन प्रमंडल अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को हुई. बैठक में भवन प्रमंडल द्वारा जिले में संचालित विभिन्न निर्माण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई. जानकारी दी गयी कि जिले के सात गोदामों की मरम्मत का कार्य किया जाना है. इनमें से दो गोदामों में कार्य प्रगति पर है. जबकि शेष पांच गोदामों के लिए इकरारनामा की प्रक्रिया जारी है. इस पर डीसी ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी कार्यों को हर हाल में 15 अगस्त से पूर्व पूर्ण किया जाए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो संवेदक निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करते हैं, उन्हें काली सूची में डालने से प्रशासन पीछे नहीं हटेगा. समीक्षा के दौरान डीसी ने विभिन्न प्रखंडों में नवनिर्मित झारखंड फूड कॉरपोरेशन के गोदामों के लिए भूमि चिन्हांकन को लेकर भी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी तथा संबंधित पदाधिकारियों को गुणवत्ता एवं समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये. मौके पर अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है