साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय में मोबाइल टॉवर कनेक्टिविटी व भारत नेट योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने जिले के उन छाया क्षेत्रों (Shadow Areas) में नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर जल्द मोबाइल टॉवर लगाने की कार्ययोजना तैयार करें. कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान को गति देने के लिए सुदूरवर्ती इलाकों में मोबाइल और नेटवर्क की पहुंच सुनिश्चित करना जरूरी है. बैठक के दौरान भारत नेट योजना के तहत पंचायतों में बार-बार आ रही तकनीकी समस्याओं एवं नेटवर्क विफलताओं पर चर्चा की गयी. डीसी ने चिंता जताते समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया. ग्रामीणों को डिजिटल सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. मंडरो प्रखंड के पंचायतों में भारत नेट के कार्यों की धीमी प्रगति पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. स्पष्ट निर्देश दिया कि दिसंबर से पूर्व भारत नेट कनेक्टिविटी का कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाये. कार्य की प्रगति रिपोर्ट समय पर दें. बैठक में इडीएम सुशील कुमार, संबंधित तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है