25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों की योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता : डीडीसी

जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक सम्पन्न

साहिबगंज

विकास भवन सभागार में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक हुई. डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों से कहा कि बच्चों से जुड़ी योजनाओं का लाभ वास्तविक ज़रूरतमंदों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है. बैठक में डीसीपीयू के कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने, जेजे फंड से संबंधित खर्चों की समीक्षा तथा डीसीपीयू एवं चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मियों के यात्रा व्यय के भुगतान को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही कार्यालय के सुचारू संचालन हेतु अकस्मिक व्यय के लिए अग्रिम राशि निर्धारित करने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया. विकास भारती बालगृह में निवासरत बच्चों के विद्यालयों में नामांकन, आधार पंजीकरण एवं बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की गयी. साथ ही बाल श्रम, बाल व्यापार और बाल विवाह से प्रभावित बच्चों एवं उनके परिवारों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु विशेष कार्य योजना बनाने पर जोर दिया गया. बैठक में ग्राम स्तरीय महिला, शिशु एवं सामाजिक कल्याण समिति के गठन की प्रक्रिया और उसकी उपयोगिता पर भी चर्चा हुई. यह समिति पंचायत स्तर पर बाल सुरक्षा एवं कल्याण के मुद्दों को चिह्नित कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगी. बैठक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, जेजेबी सदस्य, चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मी, विकास भारती बालगृह एवं मंथन संस्था के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel