22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिरिक्त डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र की आवश्यकता को लेकर पुन: करें पत्राचार : डीसी

डीसी की अध्यक्षता में हुई खेल एवं पर्यटन योजनाओं की समीक्षा, कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को खेल एवं पर्यटन विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला क्रीडा पदाधिकारी द्वारा अब तक किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गयी. बैठक के दौरान डीसी ने कई अहम निर्देश जारी किये. वर्तमान में जिले में एक आवासीय बालक तथा दो डे-बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं. डीसी ने अतिरिक्त डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र की आवश्यकता को देखते हुए पुनः विभाग को पत्राचार करने का निर्देश दिया. बैडमिंटन खेल के उन्नयन हेतु साहेबगंज में आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खोलने का प्रस्ताव भेजने का आदेश भी दिया गया. इसके साथ ही, साहेबगंज एवं राजमहल अनुमंडल में खेल बैंक की स्थापना के बाद प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु विभाग को पत्राचार का निर्देश जारी किया गया. सिदो-कान्हू स्टेडियम के गैलरी विस्तार हेतु विभाग से पुनः पत्राचार करने तथा माघी मेला की राशि की मांग को लेकर भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. इसके अतिरिक्त ओझा टोली घाट साहिबगंज व गंगा घाट राजमहल पर रीवर फ्रंट विकास हेतु डीसी काउंसल्टेंसी एजेंसी से संपर्क स्थापित कर प्रस्ताव तैयार करने का आदेश भी दिया गया. बैठक में जिला खेल पदाधिकारी पंकज झा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel