साहिबगंज. महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक, झारखंड रांची के निर्देश पर एसपी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर बुधवार सुबह शहर के टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एसपी अमित कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की. इस अवसर पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, प्रभार मुख्यालय डीएसपी रूपक सिंह एवं मेजर रोहित दुबे उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी थाना का स्टॉल लगाया गया था, जहां संबंधित लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर समाधान के लिए पहुंचे थे. एसपी ने बारी-बारी से विभिन्न थाना की समस्याओं की समीक्षा की और कई मामलों पर आवश्यक निर्देश दिए. कुछ मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि अन्य मामलों के लिए संबंधित एसडीपीओ और पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. एसपी ने एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. कार्यक्रम के दौरान नगर थाना से 08, जिरवाबाड़ी थाना से 11, मुफस्सिल थाना से 03, मिर्जाचौकी थाना से 01, बोरियो थाना से 03, एसटीएससी थाना एवं अहातु थाना से कोई मामला नहीं आया, जबकि महिला थाना से 01 मामला जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया. बताया गया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में कुल तीन स्थानों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किए गए. इनमें जिले भर से कुल 172 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 81 आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया है. शेष मामलों के शीघ्र समाधान के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. मौके पर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार, बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा, महिला थाना प्रभारी गायत्री कुमारी, एसटीएससी थाना प्रभारी सनी डेविड वाड़ा, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार, एसआइ गौरव भगत सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. तीन अनुमंडल में पहुंचे लोग 1. साहिबगंज अनुमंडल से 55 मामलों में से 26 का निष्पादन 2. राजमहल अनुमंडल से 67 मामलों में से 28 का निष्पादन 3. बरहरवा अनुमंडल से 50 मामलों में 27 का निष्पादन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है