प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा धोगड़ा गांव के पास कार और बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोआरीजोर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गांव निवासी इम्तियाज आलम (20) बाइक में सवार होकर बोरियो आ रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही कार से सीधी टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक तेज रफ़्तार में थी. तीखा मोड़ आ जाने से बाइक का संतुलन बगड़ गया. कार से टकरा गयी. घटना में इम्तियाज आलम के सिर पर गंभीर चोट लगी है. वहीं कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी बोरियो में भर्ती कराया गया. डॉ रोहित कुमार गोंड़ ने युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि युवक अपने ससुराल से घर लौट रहा था. इधर, पुलिस ने दुर्घनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है