बरहरवा. प्रखंड की रूपसपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को पंचायत सहायता केंद्र का उद्घाटन मुखिया जिशु मुर्मू ने फीता काटकर किया. इस दौरान पंचायत सचिव तन्मय दास उपस्थित रहे. पंचायत सचिव तन्मय दास ने बताया कि झारखंड सरकार के अवर सचिव फुलेंद्र प्रसाद वर्मा के आदेश के आलोक में बीडीओ सन्नी कुमार दास के निर्देश पर पंचायत सहायता केंद्र खोला गया. बताया कि पंचायत सहायता केंद्र प्रत्येक कार्य दिवस में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न पांच बजे तक संचालित होगा. पंचायत सहायता केंद्र में दो-दो पंचायत सहायक प्रतिनियुक्त रहेंगे, जो प्रथम व द्वितीय पाली में चरणबद्ध तरीके से पंचायत सहायता केंद्र में बैठने के लिए रोस्टर पंचायत के द्वारा निर्गत किया जाएगा. पंचायत सहायता केंद्र के प्रचार-प्रसार के लिए दिवाल लेखन का कार्य किया जाना है. मौके पर उपमुखिया जहांगीर शेख, रोजगार सेवक अमीरूल इस्लाम , पंचायत सहायक टीपू सुल्तान, संजीत तांती , तौफिक शेख सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है