साहिबगंज. भाजपा की साजिश व ओछी गंदी राजनीति के विरोध में जेएमएम जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को स्टेशन चौक में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ओछी राजनीति बंद करने, शहीदों का सम्मान करने की बात कही. बोरियाे विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि पहली बार देखने को मिला कि भाजपा इस तरह की ओछी और गंदी राजनीति करती है. आदिवासी को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रही है, जो गलत है. मौके पर सचिव सुरेश टुडु, राजाराम मरांडी, उपाध्यक्ष संजीव सामु हेंब्रम, अमरनाथ यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, शाहजहां अंसारी, बर्नाड मरांडी, गफ्फार अंसारी, सुरेश साह, नगर अध्यक्ष आदित्य यादव, राजू अंसारी, मुज्जमिल, जिलेबी सिंह, जेम्स किस्कू, सुरेश साह, संजय मिश्रा, अमर दीप कुमार, तारीक अनवर, कमालउद्दीन, धर्मवीर कुमार, मुर्शीद रजा, गुडडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है