उधवा. अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने अवैध मिट्टी उत्खनन पर सख्त रवैया अपनाते हुए बुधवार को मिट्टी लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया. जब्त ट्रैक्टर को राधानगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार राजमहल एसडीओ को गुप्त सूचना मिली कि राधानगर थाना क्षेत्र के गंगा किनारे क्षेत्रों से अवैध मिट्टी उत्खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से परिचालन किया जा रहा है. गुप्त सूचना के सत्यापन कर मिट्टी लदे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए उधवा पहुंचे. गौरतलब है कि बीते दिनों अवैध मिट्टी लदे ट्रैक्टर का अनियंत्रित रूप से परिचालन किए जाने के कारण दो माह के भीतर कई सड़क दुर्घटना होने से दो मासूम बच्ची तथा एक युवक की मौत हो गयी थी. इस पर अनुमंडल प्रशासन सख्त रवैया अपनाते हुए अवैध मिट्टी उत्खनन के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार को उधवा प्रखंड कार्यालय कक्ष में एसडीओ श्री महतो ने पदाधिकारियों व पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर साफ निर्देश दिया था कि किसी भी हाल में अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके बावजूद बुधवार को अवैध उत्खनन एवं ट्रैक्टरों के परिचालन की सूचना मिलते ही एसडीओ श्री महतो ने पाकीजा मोड़ पहुंचकर उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर राधानगर थाना को सुपुर्द कर दिया. इधर, एसडीओ के उधवा पहुंचने की खबर पाते ही मिट्टी माफियाओं में हड़कंप मच गया. इस संबंध में एसडीओ सदानंद महतो ने बताया कि उक्त मिट्टी लदे ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई करने के लिए राधानगर थाना को सौंपा गया है. मौके पर बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है