25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ ने दी जानकारी, दो चोरी की घटना में युवक का हाथ

साहिबगंज.विभिन्न जगहों में चोरी की घटना को अंजाम देने व आपराधिक घटना को पुनः अंजाम देने के लिए षड्यंत्र बना रहे युवक को पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया. रविवार को सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह को सूचना प्राप्त हुई के नॉर्थ कॉलोनी के इलाके में युवक आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना पाते ही नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. इसके बाद छापामारी की गयी, जहां से पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभनपुरभट्ठा निवासी प्रकाश कुमार साह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तलाशी लेने के दौरान उसके पास से देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस व 51000 रुपये नकद के अलावा चोरी की गयी. दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान आकाश ने बीते दिनों शहर के गर्ल्स हाइस्कूल के पास व दुसाधपाड़ा में हुई चोरी के मामले में भी युवक ने संलिप्तता को स्वीकार की है. बताया कि उनके पास बरामद 51 हजार रुपये चोरी के पैसे हैं, जो कुछ सामान भी बेच कर उसके जमा किया था. छापामारी दल में एसआइ मुरली मनोहर सिंह, प्रवीण कुमार प्रभाकर, एएसआइ अजय कुमार, विजेंद्र कुमार व आरक्षी संतोष पंडित शामिल थे. कहां-कहां हुई थी चोरी

साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्ल्स हाइस्कूल के पास मंगलवार रात घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. वहां से तकरीबन 55 हजार नकद व कुछ गहने की चोरी हुई थी. पीड़ित नगर थाना में जाकर मामले की जानकारी दी थी. जानकारी के अनुसार विकास सिंघानिया घर पर सोए थे. तभी करीब रात 2:00 बजे के करीब उसके घर में किसी की आवाज आयी. आंख खुली तो देखा कि कोई उनके घर से भाग रहा है. उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की. इसके बाद उनके साथ हाथापाई भी हुई है. चोर ने उनके पीठ पर चाकू से हमला भी किया था. इससे वह घायल हो गया था. इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एलसी रोड दुसाधपाड़ा में मो कल्लू के घर भी चोरी की थी. उसके कमरे में रखें पैंट की जेब से 40 हजार नकद व आभूषण चोरी हुई थी. दोनों मामलों में पुलिस अनुसंधान में जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel