बरहेट. सावन की पहली सोमवारी पर मिनी बाबाधाम शिवगादी में बाबा गाजेश्वरनाथ पर 10 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. पवित्र गंगाजल, बेलपत्र, दूध, फूल आदि पीतांबरी शिवलिंग पर अर्पित कर श्रद्धालुओं ने बोल बम, हर हर महादेव के जयकारे लगाये. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गुंजायमान रहा. पश्चिम बंगाल से श्रद्धालुओं ने मोटरसाइकिल से फरक्का में गंगा नदी से जल भरकर शिवगादी में जलार्पण किया. पहली सोमवारी को लेकर अहले सुबह 4 बजे ही मंदिर के पट खोल दिये गये थे, जहां देर शाम 4 बजे तक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं की सेवा के लिये शिवगादी मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अलग-अलग जगहों पर स्वयंसेवकों की तैनाती की गयी थी. जिन्होंने बारी-बारी से पूजा-अर्चना करायी. महिलाओं एवं पुरुषों के लिये अलग-अलग कतारें थी. शिवगादी प्रबंध समिति की ओर से बताया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का उत्तम प्रबंध किया गया है. किसी को भी परेशानी न हो, इसके लिये स्वयंसेवक एवं प्रबंध समिति के सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुये हैं. मौके पर अध्यक्ष रूपक साह, सचिव उत्पल दत्त, संजय गुप्ता, प्रदीप डोकानिया, विपिन गुप्ता के अलावे अन्य मौजूद थे. सावन की पहली सोमवारी पर सुरक्षा को लेकर बरहेट पुलिस तत्पर रही. बोरियो प्रभाग के इंस्पेक्टर नुनू देव राय, थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल पेट्रोलिंग करती रही. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि बरहेट से लेकर शिवगादी धाम तक अलग-अलग जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है