23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

पुलिस को देखकर असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए.

साहिबगंज

एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराधी गतिविधि पर लगाये लगाने के उद्देश्य से नगर थाना एवं जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के कई ठिकानों पर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया है. इस दौरान साउथ कॉलोनी, गोपालपुर, तालबन्ना, बिजली घाट, लांच घाट, कुलीपाड़ा, केंद्रीय स्कूल के निकट, हबीबपुर, टमटम स्टैंड, पटेल चौक, बादशाह चौक, पांच मोड, रसूलपुर, रसूल पुर दहला सहित कई जगह पर पुलिस अचानक पहुंचकर जांच पड़ताल किया है. इस दौरान पुलिस को देखकर असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए. कुछ जगह पर पुलिस ने शराब का सेवन करते युवक को भी दबोचा है. कहीं-कहीं पुलिस ने डंडे भी चलाये है. दूसरी ओर जिरवाबाड़ी क्षेत्र अंतर्गत अंजुमन नगर, हटिया परिसर, मजहर टोला, इकरा कॉलोनी, झरना कॉलोनी, स्टेडियम रोड, धोबी झरना के निकट, पार्क के निकट, पचगढ़, बड़ा लोहंडा साक्षरता मोड़ के अलावा भी अन्य जगहों पर प्रभारी थाना प्रभारी मोहम्मद शाहरुख के नेतृत्व में छापामारी किया है. मौके पर वाहन चेकिंग किये गये, संदिग्ध लगने पर डिक्की की भी तलाशी ली गयी है. लोगों से ड्राइविंग लाइसेंस एवं आने जाने का मामले में भी जानकारी ली गयी है. इस मामलों के लिए नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि वरीय अधिकारी का निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया है. चौक-चौराहों पर अड्डाबाजी करने वाले, जहां-तहां शराब पीने वाले लोगों एवं कई ठिकानों को पुलिस ने जांच पड़ताल की है. हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel