28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोट मांगने जैप-9 पहुंचे प्रत्याशी, धनबाद में छठा महाअधिवेशन का चुनाव पांच को

हमारी टीम एक मजबूत संगठन और विकसित संगठन के लिए मत मांगने आयी है

साहिबगंज. पुलिस मेंस एसोसिएशन के छठा महाअधिवेशन के चुनाव के मद्देनजर शनिवार सुबह प्रांतीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेंद्र किंडो व कोषाध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में गुलाब चंद्र महतो एवं संगठन महामंत्री पद के उम्मीदवार देवचंद मुंडा अपने सहयोगियों के साथ जैप-9 पहुंचे. जैप-9 के सभागार में मतदाताओं ने प्रत्याशियों का अभिनंदन किया. मतदाताओं को संबोधित करते हुए जितेंद्र किंडो ने कहा कि हमारी टीम एक मजबूत संगठन और विकसित संगठन के लिए मत मांगने आयी है. अगर हमारी टीम जीत कर आती है तो आप सब की समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. स्वास्थ्य बीमा का लाभ, राशन-पानी, वर्दी भत्ता के अलावा भी कई महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए हमारा संगठन सरकार के पास जाएगी. गौरतलब हो कि धनबाद में 5 जुलाई को होने वाले छठा महाअधिवेशन चुनाव को लेकर इसके पूर्व एक पक्ष की प्रत्याशी साहिबगंज जिले में अपने मतदाताओं को लुभाने आ चुकी है. बताया गया है कि जैप-9 में तकरीबन 16 डेलिगेट हैं, जिन्हें मतदान करना है. जबकि जिला पुलिस में 11 डेलिगेट मौजूद है. मौके पर नीरज कुमार, कामदेव राय, वैभव पाठक, बृजेश कुमार पांडे, चंद्रशेखर महतो, नरेश यादव, परमेश्वर लकड़ा, भीखु पासवान, छोटेलाल महतो, आफताब आलम, अजय खाका, सत्यनारायण मेहता, दिनेश राय व प्रह्लाद महथा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel