24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में छह महीने में पांच लोगों की गयी जान, भू-माफियाओं के मनोबल बढ़े, 6000 रुपये देकर करवा दी हत्या

संजीव हत्याकांड में हैरत कर देने वाला खुलासा

साहिबगंज. संजीव हत्याकांड में हैरत कर देने वाला खुलासा हुआ है. हत्यारा को 6000 रुपये मिले थे. बाकी के पैसे बाद में मिलते. पर उससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसने संजीव की हंसती खेलती दुनिया व जिंदगी को खत्म कर दिया. पत्नी का सुहाग छीन लिया. बच्चे का उनके पिता का साया सिर उठ गया. घटना का कारण जमीन विवाद आने से लोगों में रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि शहर में भू-माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है. लोगों की जान की कीमत अब उनके नजरों में बिल्कुल नहीं रह गयी है. पिछले छह महीने में जमीन विवाद में पांच लोगों की जान चली गयी. हालांकि कई मामलों का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कुछ मामले में आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. गौरतलब है कि भू-माफिया आये दिन लोगों को शिकार बना रहे हैं. कई हथकंडे अपना कर रैयत की जमीन पर कब्जा करते हैं. फिर जमीन को ऊंची कीमत पर बेच देते हैं. शहर के प्रेम नगर, घोंघी, छोटा पचगढ़, बड़ा लोहंडा समलापुर, अंजुमन नगर, मजहर टोला, अली नगर, पोलमा, भोजवा टोला समेत कई इलाके हैं, जहां माफिया हावी हैं. भू- माफियाओं के खिलाफ लोगों ने प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया व ह्वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी किया है. कहा कि भू-माफिया अब लोगों की लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं. केस स्टडी-एक : जमीन विवाद में हुई थी ईश्वर मुर्मू की हत्या 02 नवंबर 2024 को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलमा गांव में जमीन विवाद को लेकर रामनाथ उर्फ ईश्वर मुर्मू को गोली मार दी गयी थी. पुलिस ने कांड संख्या 164/24 दर्ज किया था. मुन्ना पांडे व भीष्म यादव को नामजद आरोपी बनाया गया. मृतक की पत्नी ने बताया था कि हत्या के एक दिन पूर्व ने मुन्ना पांडे व भीष्म यादव उनके घर आकर जमीन लेने के मामले में धमकी दी थी. घटना की रात करीब 8 बजे मेरे पति ईश्वर मुर्मू पेशाब करने घर से बाहर निकले तभी पहले से घात लगाये बैठे मुन्ना पांडे व भीष्म यादव ने उनपर हमला कर दिया. पति को गोली मार दी. मेरे पति जमीन पर गिर गये. इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हत्या का कारण आरोपी जबरन उनकी जमीन लेना चाहते थे. केस स्टडी-दो : हाजीपुर दियारा में परिवार पर किया था हमला 19 दिसंबर 2024 को अंतर्गत हाजीपुर दियारा के पश्चिम टोला में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार पर हमला किया गया था. इसमें एक की मौत और चार लोग घायल हो गये थे. मृतक भूप नारायण रजक हाजीपुर निवासी था. केस स्टडी-तीन : खुजली पहाड़ पर अधेड़ का मिला था शव 23 दिसंबर 2024 को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुजली पहाड़ में अधेड़ का शव बरामद किया गया था. पहचान छोटी भगियामारी निवासी पृथ्वी सोरेन के रूप में हुई थी. उसकी पत्नी मरांगकुड़ी मुर्मू ने बताया था कि 20 दिसंबर को मेरे पति अपने गांव के एक व्यक्ति शेखर के साथ जमीन की कागजात, रशीद, आधार कार्ड एवं 6000 रुपया लेकर भू अर्जन कार्यालय जाने की बात कह कर घर से निकले थे. इसके बाद वह घर नहीं लौटे तो खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया था. तीन दिन बाद उनका शव बरामद किया गया. कांड संख्या 207/24 अंकित करते हुए हत्या का मामला दर्ज किया था. कारण जमीन विवाद बताया गया था. केस स्टडी- चार : नवल तांती की गोली मार की गयी थी हत्या 4 जनवरी 2025 को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत फूल सजावट के काम करने वाले नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच मोड़ निवासी नवल कुमार तांती की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. कांड संख्या 06/25 अंकित किया गया था. पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन लोगों को जेल भेजा था. पुराने मामले व रंजिश की बात सामने आयी थी. पूर्व से जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था. हत्या के संबंध में एक पक्ष में 15 अक्तूबर 2024 को नगर थाना प्रभारी का आवेदन देखकर जान का खतरा बताया था. केस स्टडी-पांच : अपराधियों ने कारोबारी की मारी थी गोली 4 मई 2025 को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड स्थित एक कारोबारी को नकाबपोश अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी थी. घटना के बाद पुलिस हरकत में मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हत्या का कारण जमीन विवाद सामने आया था. क्या कहते हैं डीएसपी फोटो नं 08 एसबीजी 14 है कैप्सन – गुरूवार को डीएसपी भू-माफिया के बारे में डिटेल तैयार किया जा रहा है. कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है. इस संबंध में वरीय अधिकारियों के साथ बहुत जल्द बैठक कर निर्णय लिया जायेगा. कार्य करने वाले को बिल्कुल नहीं बख्शा जायेगा. विजय कुमार कुशवाहा, मुख्यालय डीएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel