साहिबगंज. लेसी द्वारा मनमाने ढंग से टैक्स वसूली करने के विरोध में बड़ी संख्या में फुटपाथ दुकानदार और सब्जी विक्रेता शुक्रवार को जिले के उपायुक्त हेमंत सती और नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह से मिले. दुकानदारों ने शिकायत की कि लेसी निर्धारित नियमों के विरुद्ध टैक्स वसूल रहे हैं. पहले यह टैक्स 24 घंटे में एक बार लिया जाता था, लेकिन अब लेसी 24 घंटे में दो बार वसूली कर रहे हैं, जिससे गरीब दुकानदारों को आर्थिक रूप से काफी परेशानी हो रही है. शिकायत मिलने पर उपायुक्त ने नगर परिषद के प्रशासक से बात की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि टैक्स वसूली केवल नगर परिषद द्वारा निर्धारित दरों पर और 24 घंटे में एक बार ही की जानी चाहिए. लेसी मनमानी नहीं कर सकते और उन्हें नगर परिषद के प्रधान के निर्देशों के अनुसार ही कार्य करना होगा. इस संबंध में लेसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है, और यदि उत्तर संतोषजनक नहीं मिला, तो संबंधित लेसी को ब्लैकलिस्ट कर नया टेंडर निकाला जाएगा. प्रशासक ने यह भी बताया कि टोटो चालकों से भी 24 घंटे में एक बार ही टैक्स वसूला जाएगा, और यदि इससे अधिक वसूली की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. नगर परिषद क्षेत्र में टैक्स वसूली का जिम्मा निभा रहे लेसी मुनेश यादव ने बताया कि वह निर्धारित नियमों के अनुसार ही टैक्स वसूल रहे हैं, जो दुकानों की लंबाई-चौड़ाई के आधार पर तय किया गया है. प्रशासक ने कहा कि जल्द ही हर चौक-चौराहे पर टैक्स की दरों का रेट चार्ट लगाया जाएगा. नियमों के अनुसार, छोटे दुकानदारों से 15 रुपये, मध्यम दुकानदारों से 20 रुपये और बड़े दुकानदारों से 30 रुपये प्रतिदिन वसूले जाने हैं. गुड़ चक्की से 15 रुपये, जबकि अस्थायी दुकानों (फल, सब्जी, गुड़ की दुकान को छोड़कर) से 20 वर्गफुट पर 20 रुपये और 40 वर्गफुट पर 25 रुपये वसूले जाएंगे. लेसी को अपने कूपन पर निर्धारित दरें छपवाकर दुकानदारों को देने होंगे और तय दर से अधिक वसूली नहीं करनी होगी. यदि निर्धारित दर से अधिक वसूली की गई, तो संबंधित लेसी पर कार्रवाई की जाएगी. आवेदन में कहा गया है कि कुछ लेसी निर्धारित शुल्क से अधिक टैक्स वसूल रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि पहले 10, 15, 25 रुपये प्रतिदिन का टैक्स लिया जाता था, लेकिन अब 40, 50, 60 रुपये से लेकर 100 रुपये तक वसूला जा रहा है. वहीं, किसान और थोक विक्रेताओं से प्रति 20 पैकेट या प्रति बोरे पर 2000 से 3000 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है. इसलिए दुकानदारों ने नगर परिषद से अनुरोध किया है कि इस मामले को गंभीरता से लें, मनमानी वसूली पर रोक लगाएं और केवल निर्धारित राशि के अनुसार ही टैक्स वसूली सुनिश्चित करें. दुकानदार गुड्डू, संजय साह, क्युम अंसारी, राजन सिन्हा, पिंकू चौधरी, तेनी खान, सद्दाम और राजा ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे दुकानें बंद कर आंदोलन करेंगे. नगर परिषद पहुंचने वाले दुकानदारों में रीना देवी, सुबोध कुमार, बिजली देवी, रीना देवी, बिहारी महतो, मीना देवी, राजीव कुमार साह, मुस्तरी खातून, राजकुमार साह, दारा सिंह, सूरज पोद्दार, विजय भगत, कपिल सिन्हा, बलराम साह, सुबोध गुप्ता समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है