बरहरवा.प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को जेएसएलपीएस के तत्वावधान में सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं के द्वारा नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान सखी मंडल की दीदियों ने जनसंपर्क करके लोगों को जागरूक करते हुए आग्रह किया गया कि नौजवानों, महिला एवं पुरुष सभी मिलकर अपने गांव और पंचायत से नशा को दूर भगाने में सहयोग करें. आज के नवयुवक ड्रग्स, अफीम, कोकीन, हीरोइन, शराब के नशे का शिकार होते जा रहे हैं. जिससे हमारे आने वाला भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है. जगह-जगह पर यह मादक नशीले पदार्थों का अड्डा बनते जा रहा है. बीपीएम फैज आलम ने बताया कि युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है. नशा मुक्ति अभियान के तहत हम सभी एकजुट समुदाय, परिवार, मित्र ही नहीं बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त करवाएंगे. इस दौरान सखी मंडल की दीदियों ने नशा मुक्ति हेतु शपथ भी ली. मौके पर सभी पंचायत की जेंडर सीआरपी, सक्रिय महिला, सामुदायिक समन्यवक, पीआरपी सहित अन्य मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है