राजमहल. चरवाहा मैदान में भगत सिंह युवा डिफेंस क्लब की ओर से बुधवार को शहर में विजय बाइक रैली निकाली गयी. सभी सदस्य हाथों में तिरंगा झंडा लिए भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान की सेना मुर्दाबाद के नारे लगाये. रैली चरवाहा मैदान से निकलकर नया बाजार मोड होते हुए गांधी चौक तीनपहाड मोड़ से वापस पहुंची. क्लब के संरक्षक गौतम राय ने बताया कि पाकिस्तान में छुपे आतंकियों को भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर जिस प्रकार आतंकियों को ढेर लगाए और मुंह तोड़ जवाब दिये, वह हमारे देश के टूरिस्ट पर हुए हमले का बदला है. इसके लिए भारतीय सेना को सलाम करते हैं. मौके पर जंग बहादुर यादव, विक्रम यादव, गुलाम शेख, अजहर शेख, धीरज कुमार, सूरज हजारी, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है