उधवा.मुंबई शहर की विक्रोली थाना पुलिस फिर एक बार गुरुवार को राधानगर पहुंचकर कथित बांग्लादेशी मामले का सत्यापन कर रही है. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर के विक्रोली थाना की दो सदस्यीय पुलिस टीम गुरुवार को राधानगर पहुंची. विक्रोली थाना के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाश इंगले एवं कांस्टेबल किशोर धनावडे ने थाना क्षेत्र के दक्षिण पलासगाछी पंचायत, पश्चिम प्राणपुर एवं पतौड़ा पंचायत के संदिग्ध लोगों से उनका आधार में एक जनवरी होने का सत्यापन कर रही है. गौरतलब है कि बीते दिनों विक्रोली थाना क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे कुछ लोगों को कथित बांग्लादेशी कहकर हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद अन्य आवश्यक कागजात एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रमाणित करने के बाद उन्हें पीआर बॉन्ड पर छोड़ा गया था. मामले में विक्रोली थाना के अस्सिटेंट पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाश इंगले ने स्पष्ट रूप से बताने में परहेज करते हुए बताया कि संदिग्ध लोगों का आधार में एक जनवरी का सत्यापन किया जा रहा है. ग्राम पंचायत कार्यालय, विद्यालय सहित अन्य कागजात एवं स्थानीय लोगों से संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सत्यापन किया जा रहा है. बताया कि सत्यापन पूरी होने के बाद स्पष्ट बताया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है