संवाददाता, साहिबगंज. नगर के दहला दुर्गा स्थान के पास योग मित्र मंडल योगाश्रम के तत्वावधान में गुरुवार को महापर्व गुरु पूर्णिमा का भक्तिमय आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व संन्यासी आनंद कपिल जी एवं कर्म संन्यासी शुचिश्रवा ने किया. शुभारंभ संस्था के गोपाल महावर द्वारा किया गया. कार्यक्रम में गुरु चरण पादुका पूजन, शांति पाठ, सौंदर्य लहरी, गीता के 12वें अध्याय का पाठ, गुरु स्त्रोतम, गुरु प्रार्थना और भव सागर तारण का पाठ किया गया. इसके अलावा, संन्यासी शरणागती, नंद किशोर दीवान, शिव कुमार पारिख, सीमा देवी और मनुदेवी सहित कई भक्तों ने भजन संगीत प्रस्तुत किया. समारोह के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है