उधवा. उधवा प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) अटल बिहारी भगत की अध्यक्षता में बीआरपी और सीआरपी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीपीओ ने संकुलवार समीक्षा करते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना में कम कवरेज वाले विद्यालयों की सूची सभी बीआरपी और सीआरपी को दी गयी है. इन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए गूगल शीट भरकर शिक्षक व अभिभावकों से संवाद करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी को मंगलवार तक मासिक रिपोर्ट जमा करने का सख्त आदेश दिया गया. बीपीओ ने प्राइवेट और सरकारी विद्यालयों के सचिवों को 19 जुलाई तक यू-डाइस प्लस भरने का निर्देश भी दिया. उन्होंने सभी सीआरपी को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा और स्पष्ट किया कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर बीआरपी बैद्यनाथ ठाकुर, मोहन लाल साहा, इंतखाब आलम, सीआरपी बाबूलाल मंडल, रूहुल अमीन, अशोक पाल, रतन मंडल, दिजेंद्र नाथ मंडल, विशेष प्रशिक्षक सुरेश्वर प्रसाद, प्रखंड एमआईएस समन्वयक गुलाम अशर्फी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है