22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवाश्म पृथ्वी उत्पत्ति व जीव जीवन के महत्वपूर्ण पन्ने : डॉ रणजीत

विद्यार्थियों ने मंडरो प्रखंड के फॉसिल्स पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया

मंडरो. रविवार को गोड्डा स्थित एमबीबीएस कोचिंग संस्थान के दर्जनों विद्यार्थियों ने मंडरो प्रखंड के फॉसिल्स पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पृथ्वी के भूवैज्ञानिक इतिहास, जीवाश्म विज्ञान और राजमहल के प्राकृतिक धरोहर से परिचित कराना था. मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य एवं भूवैज्ञानिक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बच्चों को जीवाश्मों की उत्पत्ति, करोड़ों वर्ष पूर्व पृथ्वी निर्माण की घटनाओं तथा जीव-जंतुओं के विकास के बारे में गहराई से जानकारी दी. डॉ सिंह ने बताया कि साहिबगंज जिले के राजमहल पहाड़ पूरे भारत में जीवाश्मों के लिए प्रसिद्ध हैं और इनका भूवैज्ञानिक महत्व अंतरराष्ट्रीय स्तर का है. उन्होंने यह भी कहा कि फॉसिल्स केवल अध्ययन का विषय नहीं, बल्कि हमारे लिए एक अंतरराष्ट्रीय धरोहर हैं, जिनकी संरक्षा और संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने फॉसिल्स पार्क और वहां स्थित म्यूजियम का भी अवलोकन किया. लक्ष्मण मुर्मू ने भी फॉसिल्स से संबंधित जानकारी छात्रों को सरल भाषा में दी, जबकि छात्रों ने अनेक प्रश्न पूछे जिनका उत्तर डॉ रणजीत कुमार सिंह ने दिया. छात्रों ने अपने अनुभव को रोमांचक और ज्ञानवर्धक बताया और डॉ सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही, उन्होंने वन विभाग और डीएफओ प्रबल कुमार गर्ग को भी धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से यह विश्वस्तरीय फॉसिल्स पार्क विकसित हो पाया है. इस मौके पर एमबीबीएस बायोलॉजी कोचिंग संस्था के डायरेक्टर सुनील शर्मा, टीम मेम्बर टिंकू कृष्णा, निरंजन पंडित, सुजीत भगत, अश्वनी पंजियारा, सोनू मंडल, पूजा कुमारी, तुलसी कुमारी, रामाशंकर, कविता कुमारी, राजाबाबू, धर्मवीर कुमार, कार्तिक कुमार, बसंत कुमार सहित दर्जनों बच्चे शैक्षणिक भ्रमण में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel