24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात दिनों के अंदर यूसी बीआरसी में जमा करवायें : बीइइओ

प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को बीईईओ तरुण कुमार घांटी की अध्यक्षता में व बीपीओ मनीष कुमार की उपस्थिति में सरकारी विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ मासिक गुरु गोष्ठी की गयी.

मंडरो. प्रखंड अन्तर्गत भगैया वन प्रवासी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को बीईईओ तरुण कुमार घांटी की अध्यक्षता में व बीपीओ मनीष कुमार की उपस्थिति में सरकारी विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ मासिक गुरु गोष्ठी की गयी. इसमें विद्यालय रूआर से संबंधित जानकारी दी गयी. गुरु गोष्ठी में बताया गया कि 50 से 60 विद्यालयों द्वारा लगातार समय पर एमडीएम का एसएमएस नहीं किया जा रहा था. उनको सख्त हिदायत दी गयी है कि वह समय पर 12 बजे तक हर हाल में अपने विद्यालय का एसएमएस करना सुनिश्चित करें, नहीं तो उस दिन विद्यालय में एमडीएम बंद माना जाएगा और समझा जाएगा कि उनके यहां एमडीएम संचालित नहीं हुआ है. दूसरा उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर हर हाल में प्रखंड संसाधन केंद्र में एमडीएम ऑपरेटर के पास जमा करवाने का निर्देश दिया गया. साथ ही अपार आईडी करीब 60 स्कूलों का 50% से कम बन पाया है, उनको निर्देश दिया गया ऐसी स्थिति में अगले माह वेतन स्थगित करने की बाध्यता होगी. मौके पर बीआरपी क्लाइमेट सोरेन, राजेश भगत, अभिषेक कुमार, सीआरपी सनाउल्लाह अंसारी, द्वारिका महतो, हैदर अली, इजहार अंसारी, नवीन कुमार झा, लेखापाल भानु प्रताप सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूबी कुमारी, प्रेमलता कुमारी, ममता मीनू मुर्मू, नूतन कुमारी, अरुण कुशवाह, मुन्ना लाल मुर्मू, सुशांत मंडल, दाउद मालतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel