उधवा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक परीक्षा परिणाम में उधवा प्रखंड क्षेत्र के जीएन उच्च विद्यालय अमानत में अध्ययन कर रही छात्रा अरूसा आफरीन 437 अंक लाकर अपने विद्यालय में टॉपर बनी है. अरूसा आफरीन ने विद्यालय और माता-पिता के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रौशन किया है. इस दौरान अरूसा आफरीन ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है. वहीं सुहाना खातून ने 432 अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जबकि सुहाना खातून ने 428 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. तीनों छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया है. वहीं जीएन उच्च विद्यालय अमानत के शिक्षकों एवं अमानत दियारा की मुखिया फरीदा खातून ने सभी उत्तीर्ण छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है