तालझारी. तालझारी-करणपुरा सड़क के दुधकोल खैरबन्नी के बीच बड़ा पुल के समीप बुधवार की शाम अज्ञात वाहन एक महिला को धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. जख्मी महिला को टोटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी ले जाया गया. डॉ रवि कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की पहचान थाना क्षेत्र के दुधकोल निवासी ताला हेंब्रम (50 वर्ष) के रूप में की गयी है. वह अपने घर से साग बेचने के लिए तालझारी आ रही थी कि तालझारी की ओर से जा रहा अज्ञात बुलेट धक्का मार कर फरार हो गया. इसी दौरान दुधकोल के रवीन्द्र ठाकुर एवं प्रजापति प्रकाश बाबा की मदद से अस्पताल ले जाया गया. इस घटना की जानकारी तालझारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृत महिला के स्वजन को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है