बोरियो.थाना क्षेत्र के बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के तेलो गांव के पास बाइक दुर्घटना में चालक की मौत हो गयी. बोआरीजोर थाना क्षेत्र के मंगड़ा गांव निवासी चांदू मरांडी (23) एवं पिपरजोरिया (गोड्डा) के राजेश हांसदा शादी समारोह से बरहेट से अपने घर वापस लौट रहे थे. तेलो के पास गड्ढे की वजह से बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिसमें बाइक चालक चांदू मरांडी बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं पीछे बैठा राजेश हांसदा भी चोटिल हो गया. सूचना मिलते ही एएसआइ सुधीर कुमार तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों को सीएचसी लाया. जहां चिकित्सक डॉ पंकज कुमार गुप्ता ने बाइक चालक चांदू मरांडी को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ऋतुराज से शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने लाश को परिजनों के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है