उधवा
राधानगर थाना के सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर राधानगर लाया है. गिरफ्तार आरोपित को बुधवार को न्यायिक हिरासत में राजमहल जेल भेज दिया है. इस संबंध में राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीते 6 अप्रैल को राजमहल थाना क्षेत्र की एक पीड़िता ने राधानगर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगायी थी कि राजमहल थाना क्षेत्र के नूहुरदी टोला के एजाबुल शेख ने उनका अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसा लिया. साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. पीड़िता के लिखित बयान पर 6 अप्रैल को राधानगर थाना कांड संख्या 118/25 एवं सुसंगत धाराओं के तहत एजाबुल शेख के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले का अनुसंधान हेतु पुअनि हसनैन अंसारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी. इधर, आरोपी गिरफ़्तारी के डर से लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. एसपी के आदेशानुसार एसडीपीओ राजमहल विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. गुप्त सूचना मिली कि आरोपी का ठिकाना महाराष्ट्र के कोल्हापुर में है. पुलिस जब पहुंची तो पुलिस की भनक लगने से अभियुक्त अपना ठिकाना बदलकर पुणे (महाराष्ट्र) में चला गया. इसके बाद महाराष्ट्र के पुणे शहर के डेक्कन थाना पुलिस के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार किया. जहां वहां के न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर राधानगर थाना लाया गया. बुधवार को आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, एसआई हसनैन अंसारी, एसटी-एससी थाना प्रभारी साहिबगंज सन्नी डेविड बारा, आरक्षी गोपी पासवान, तकनीकी शाखा साहिबगंज मौजूद थे. गौरतलब हो कि विगत 5 मई को सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी ने थाना कांड संख्या 128/24 के तहत दुष्कर्म के आरोपी को महाराष्ट्र के पूर्वी मुंबई पार्क साइट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी