उधवा . राधानगर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित आलम रजा को मुंबई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने 16 अगस्त 2024 को राधानगर थाने में आवेदन देकर बताया था कि उत्तर पियारपुर के आलम रजा ने शादी का झांसा देकर उनके साथ बार-बार यौन शोषण किया. इसके बाद उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया. मामले में पीड़िता के बयान पर राधानगर थाना कांड संख्या 128/ 24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. केस के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक हसनैन अंसारी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की. आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए महाराष्ट्र में छिपे हुए थे. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी महाराष्ट्र के मुंबई शहर में छुपा हुआ है. इस पर एसआइ हसनैन अंसारी एवं एसटी-एससी थाना साहिबगंज के थाना प्रभारी सनी डेविड बारा पुलिस बल के साथ मुंबई रवाना हुए. इस दौरान पूर्वी मुंबई के पार्कसाइट थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दुष्कर्म के फरार आरोपित आलम रजा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित को वहां के न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे ट्रांजिट रिमांड पर राधानगर थाना लेकर पहुंचे. आरोपित को राजमहल न्यायालय में प्रस्तुत कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया है. इस दौरान आरक्षी निरंजन यादव, राजीव कुमार रंजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है