साहिबगंज. साहिबगंज बैडमिंटन एसोसिएशन के वरीय सदस्यों द्वारा जिले के कई प्रखंडों का भ्रमण किया गया. इस क्रम में राजमहल, तालझारी, तीनपहाड़, बरहेट इन सभी जगहों के खिलाड़ियों से शिष्टाचार भेंट की. वहां की समस्याओं से रूबरू हुए. तीनपहाड़ में स्थित बैडमिंटन कोर्ट बहुत ही जर्जर स्थिति में है. वहां के होनहार खिलाड़ी वहां खेलने को बाध्य हैं. साहिबगंज के वरीय खिलाड़ियों ने उन्हें बीच-बीच में साहिबगंज में आकर खेलने का न्योता दिया. वहीं बरहेट में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है. खिलाड़ियों से भेंट के दौरान साहिबगंज बैडमिंटन एसोसिएशन के उत्थान पर चर्चा हुई. सभी ने एक सुर में कमेटी का चुनाव लोकतांत्रिक रूप से करने के विषय पर बात की. सात साल से कमेटी का चुनाव नहीं हुआ है. इस विषय पर पिछले सप्ताह साहिबगंज के फाउंडर सदस्य एसपी से मिलने गए थे. वहां चुनाव की बात होते ही एसपी अमित कुमार सिंह ने झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डीआई दीपक वर्मा से बात की और जल्द चुनाव कराने का आश्वासन दिया था. आज शिष्टाचार भेंट के दौरान वहां उपस्थित साहिबगंज के वरीय खिलाड़ी संतोष टिंकू, अनुराग सिंह, मनोज काशी, शिवजी पासवान, जयप्रकाश वर्मा, किन्नू नारायण, मोहन कुमार, रमण कुमार, बरहेट से विनोद, रवि अभिषेक, गुलाम, राकेश, जय किस्कू, पॉल, रूपक मित्रा, तीनपहाड़ से मुन्ना, राजकुमार सोनी, शिवम, सुमित यादव, देवाशीष, शहनवाज, तालझारी से राजेश, अभिषेक हांसदा, अनिल मिलन सोरेन, राहुल, आशीष मुर्मू. राजमहल से किन्नू नारायण, चांद यादव, प्रशांत, अमित बर्मन, शक्ति, राजू कुमार दास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है