बरहेट.थाना क्षेत्र के बरहेट-लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क अंतर्गत गोपलाडीह पंचायत भवन के समीप शनिवार को मोटरसाइकिल सड़क दुर्घटना के तीन लोग शिकार हो गए. जिसमें एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गोपलाडीह गांव निवासी अजमेश अंसारी (30) एवं उसके साथी जियाउर अंसारी (19), इम्तियाज अंसारी (18) बाईक से बरहेट की ओर आ रहे थे. इस बीच बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया. जहां डॉक्टर संतोष टुडू ने प्राथमिक उपचार किया. वहीं बेहतर इलाज हेतु तीनो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस संबंध में बताया जा रहा कि इलाज हेतु पश्चिम बंगाल ले जाने के क्रम में अजमेश अंसारी (30) की मौत हो गई. मृतक अजमेश अंसारी अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है. बकरीद के समय जहां पूरा क्षेत्र हर्षोल्लास के साथ जश्न मना रहा है. वहीं, अजमेश के परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है वहीं, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है