24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

47 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

बरहरवा. थाना क्षेत्र के बटाईल गांव में बुधवार को बड़का हेम्ब्रम की पत्नी बाहा मुर्मू (47) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही बरहरवा थाना के पुलिस पदाधिकारी सदलबल घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. इधर, मामले को लेकर बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इधर, मृतिका अपने पीछे 2 बेटा को छोड़ गई है. बड़ी बेटी की शादी हो गई है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पांच माह में बरहरवा, बरहेट व कोटालपोखर में आत्महत्या के 10 से अधिक मामले आये बरहरवा. जब एक व्यक्ति पूरी तरह से हताश-निराश हो जाता है. कहीं से कोई भी आशा की किरण नजर नहीं आती है. तब वह आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेता है. वर्ष 2025 का 5वां माह मई समाप्त होने को है. महज 5 माह के भीतर जिले के बरहरवा, कोटालपोखर व बरहेट थाना क्षेत्र में आत्महत्या के 10 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. कुछ ऐसे भी मामले हो सकते हैं जो परिजनों के द्वारा लोक-लाज से बचने के लिए छिपा लिए गए हो. किंतु ये सिलसिला सालों साल बढ़ता ही जा रहा है. हमें जल्द इसकी रोकथाम पर पहल करने की आवश्यकता है. केस स्टडी – 01 बरहरवा थाना क्षेत्र के चौलिया गांव में बीते 27 मई को 20 वर्षीय महिला राधा देवी ने एक झोपड़ीनुमा मकान में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. केस स्टडी – 02 बरहरवा थाना क्षेत्र के रिसौड़ गांव में 10 मई को 34 वर्षीय युवक श्रीराम सरदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. केस स्टडी – 03 बरहरवा थाना क्षेत्र के झिकटिया में 18 मार्च को एक 14 वर्षीय किशोर गौरव प्रमाणिक ने छत के ऊपर बने मकान में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह इस वर्ष मैट्रिक का परीक्षा देने वाला था केस स्टडी – 04 बरहरवा थाना क्षेत्र के विवेकानंद पथ में 16 मार्च को 20 वर्षीय किशोर विक्की रजक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. केस स्टडी – 05 बरहरवा थाना क्षेत्र के नया बाजार में 2 जनवरी को एक दुकान में 20 वर्षीय युवक किशन रमानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. केस स्टडी – 06 कोटालपोखर थाना क्षेत्र के विजयपुर में 26 मई को 65 वर्षीय महिला मालती देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. केस स्टडी – 07 कोटालपोखर थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के समीप 8 फरवरी को 24 वर्षीय महिला माधुरी साह ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. केस स्टडी – 08 बरहेट थाना क्षेत्र के बंदरकोल गांव में 21 जनवरी को 18 वर्षीय युवक सनातन मुर्मू में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. केस स्टडी – 09 बरहेट थाना क्षेत्र के रक्सी गांव निवासी 42 वर्षीय मनोज पंडित ने 26 जनवरी को कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. केस स्टडी – 10 बरहेट थाना क्षेत्र के बाबूपुर निवासी 25 वर्षीय धानो किस्कु ने 16 अप्रैल को कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की रोकथाम के लिए करें प्रयास फोटो – डॉ पंकज कर्मकार, एमओआईसी बरहरवा सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार ने क्षेत्र में बढ़ते आत्महत्या के मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि हम सभी को इस गम्भीर विषय पर साथ होकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. सभी लोगों तक मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ानी है. आत्महत्या के बारे में जागरूकता कार्यक्रम करने की जरूरत है. परिवार, दोस्तों और समुदाय के सदस्यों के साथ पॉजिटिव सोशल सपोर्ट करना है. लोगों को आत्महत्या के बारे मे शिक्षा और प्रशिक्षण देने की जरूरत है ताकि लोग इस मुद्दे को पहचान सकें और लोगों को सहायता प्रदान कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel