21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के समय से चल रहा पुराना ट्रांसफॉर्मर, लोड शेडिंग ने लोग परेशान

राजमहल प्रखंड क्षेत्र के महासिंहपुर पंचायत के तीन नंबर वार्ड जमालपुर का है मामला

राजमहल/मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के महासिंहपुर पंचायत अंतर्गत तीन नंबर वार्ड जमालपुर गांव में लो वोल्टेज बिजली ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जानकारी के अनुसार, गांव में झारखंड राज्य बनने से पहले ही बिहार सरकार के समय में लगाए गए 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर व बिजली के तार तथा पोल जर्जर हो चुके हैं. आए दिन बिना हवा के भी तार टूट कर गिर जाते हैं, जिसे गांववाले चंदा इकट्ठा कर ठीक कराते हैं. खंभे भी इस कदर जर्जर हो गए हैं कि कब किसके ऊपर गिर जाए, कोई नहीं जानता. कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर पर 150 से भी अधिक उपभोक्ता निर्भर हैं, लेकिन 100 परिवारों को दो फीट की लाइन सप्लाई की गई है, जिसमें अर्थ की व्यवस्था न होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. पिछले लगभग पांच महीनों से 100 से अधिक उपभोक्ताओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि बिजली रहने के बावजूद भी उसका पूरा लाभ सैकड़ों उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है. लोग लालटेन युग में जीने को विवश हैं. लो वोल्टेज की समस्या के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और बिजली से चलने वाले उपकरण बंद पड़े हैं. यहां तक कि मोटर आदि न चल पाने के कारण पेयजल का संकट भी गहरा गया है. लो वोल्टेज की समस्या उपभोक्ताओं को दोहरी चोट पहुंचा रही है. उपभोक्ताओं ने लगातार इस समस्या को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा बिजली विभाग को कई बार सूचना दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उपभोक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा. उपभोक्ताओं ने विभाग से मांग की है कि लो वोल्टेज की समस्या के साथ-साथ जर्जर तार और खंभों को जल्द से जल्द बदला जाए, ताकि ग्रामीणों को खतरे से मुक्ति मिल सके. मौके पर हरि प्रमाणिक, दिलीप चंद्र साह, सुभाष चंद्र साह, अशिष साह, बसिल उरांव, अजलू उरांव, रामधन साह, पार्वती इक्का, सुनील उरांव, नागार साह, निर्मला उरांव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे. बिजली विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया है कि लो वोल्टेज की समस्या को जल्द ही दूर किया जायेगा और अन्य समस्याओं का भी समाधान शीघ्र किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel