28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला मुख्यालय में झामुमो का विशाल धरना-प्रदर्शन कल: अरुण सिंह

केंद्र की भाजपा सरकार सरना धर्म कोड विरोधी है

बोरियो. बोरियो झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को मोरंग नदी के समीप हुई. मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह शामिल हुए. जिलाध्यक्ष ने सभी 17 पंचायतों के अध्यक्ष, सचिव व पूरी कमेटी को निर्देशित किया कि मंगलवार को जिला समाहरणालय के समीप विशाल धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम भाजपा की केंद्र सरकार के विरोध में झामुमो जिला कमेटी द्वारा किया जाएगा. झारखंड की पुरानी मांग सरना धर्म कोड/आदिवासी धर्म कोड विधेयक को केंद्र सरकार जब तक झारखंड में लागू नहीं करती है, तब तक जातिगत जनगणना के पक्ष में पूरा झारखंड खड़ा है. केंद्र की भाजपा सरकार सरना धर्म कोड विरोधी है, जबकि अबुआ सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा विधानसभा से पूर्ण बहुमत के साथ राज्यपाल के माध्यम से इस विधेयक को केंद्र सरकार को झारखंड में लागू करने के लिए भेजा गया है, पर आज तक इस पर भाजपा चुप्पी साधे हुए है. पहले सरना, उसके बाद जातिगत जनगणना हो. केंद्र की सरकार हमें हमारे अधिकार से वंचित रखना चाहती है, जो गलत है. मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि स्टीफन मुर्मु, प्रखण्ड अध्यक्ष जेठा मरांडी, सचिव गफ्फार अंसारी, कोषाध्यक्ष निताय मंडल, रिजवान अंसारी, मों एजाज़ अंसारी, मिट्ठू कुमार दत्ता, बाबूलाल हेम्ब्रम, अर्जुन रजक, सुरेश मरांडी, शकल सोरेन, फरहाद अंसारी, रमेश, नजीर अंसारी, मंजूर आलम, कुतुबुद्दीन अंसारी, हेमलाल हेम्ब्रम, लखीराम समेत अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel