साहिबगंज. शहर के उत्सव बैंक्वट हाल जिला परिषद परिसर में रविवार की देर शाम इस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 20 जुलाई को उत्सव बैंक्वट हॉल में संताल परगना के सभी चैंबर का अधिवेशन तथा फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक को लेकर चर्चा हुई. बताया कि अधिवेशन में फेडरेशन की संताल परगना के सभी चैंबर तथा फेडरेशन के अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकारिणी समिति तथा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष साहिबगंज आयेंगे. अधिवेशन में रांची, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, महागामा, धनबाद, जमशेदपुर तथा झारखंड के विभिन्न जगहों से व्यापारी साहिबगंज आयेंगे. जिसमें संगठन को कैसे मजबूत किया जाए तथा साहिबगंज के विकास तथा उद्योग धंधे तथा व्यापार को कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा होगी. मौके पर सचिव अंकित केजरीवाल, मोहित बेगराजका, सुनील भारतीय सज्जन पोद्दार, नवीन भगत, भगवती तम्बाकुवाला, सोनेलाल, अजय डोकानियां पिंटू सह, आफताब आलम सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है