मंडरो. प्रखंड सभागार में गुरुवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में सभी मुखिया, उप मुखिया एवं पंचायत सचिव की बैठक हुई. बैठक में ग्राम पंचायत समन्वय समिति, 15वें वित्त आयोग, पंचायत सुदृढिकरण, पंचायत ज्ञान केंद्र, डिजिटल पंचायत आदि से संबंधित समीक्षा की गयी. वहीं पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने पंचायतों में ग्राम पंचायत समन्वय समिति की बैठक 15 जुलाई के अंदर कर लेना है. बैठक में पंचायत स्तरीय आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, एएएनम, स्वास्थ्य सहिया, सीएचओ, सीआरपी, बीआरपी, कृषक मित्र, रोजगार सेवक, जन सेवक, डीलर, वार्ड सदस्य सहित पंचायत कर्मियों को बुलाना है. उक्त बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे. वहीं, बताया गया कि 15वें वित्त आयोग की शेष राशि जन उपयोगी योजना में यथाशीघ्र खर्च करना है. पंचायत सुदृढीकरण की राशि पंचायत भवन में, पेयजल की उपलब्धता, स्वच्छता, इंटरनेट कनेक्टीविटी, डेली अखबार, मासिक पत्रिका एवं पंचायत में जो जरूरी सामग्री के रखरखाव पर खर्च करेंगे. कहा कि जिस पंचायत में पंचायत ज्ञान केंद्र है उस पंचायतों में विद्यार्थी एवं ग्रामीणों को प्रतिदिन पंचायत ज्ञान केंद्र का लाभ उठाने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. विद्यार्थियों के लिए आवश्यक पुस्तिका भी उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे, पंचायत भवन में डिजिटल पंचायत अंतर्गत वीएलइ को पंचायत भवन में ही प्रतिदिन बैठक कर ऑनलाइन से संबंधित सभी कार्य ग्रामीणों का करेंगे, ताकि ग्रामीणों को प्रखंड का चक्कर ना लगाना पड़े, जिस पंचायत भवन में प्रतिदिन वीएलइ नहीं बैठते हैं तो उनके विरुद्ध पत्र के माध्यम से पदाधिकारी को सुचित करेंगे. ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना है. मौके पर डीपीएम अभिजित कुमार, पीरामल फाउंडेशन के रजिया उमर, प्रभारी बीपीआरओ दयानंद प्रसाद, जेइ हेमंत कुमार, प्रखंड समन्वय विमल हांसदा, पंचायत सचिव निकोल मरांडी, प्रभु दयाल ठाकुर, संतोष हेंब्रम, लेखापाल मिथुन प्रसाद, मुखिया अनिता हेंब्रम, रीना मुर्मू, पक्कु मुर्मू, राजेश कुमार मरांडी, सुबोध सोरेन, संजय टुडू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है