23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेरीघाट जाने वाली सड़क का हाल बेहाल, लोग परेशान

छह सौ मीटर तक सड़क की स्थिति काफी दयनीय है

उधवा.उधवा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण पलासगाछी पंचायत में संचालित पलासगाछी-पियारपुर के नाम से संचालित फेरी घाट से प्रतिवर्ष जिला प्रशासन को लाखों रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती है. परंतु घाट तक पहुंचने के लिए सड़क का हाल बेहाल है. लाखों का राजस्व जिला प्रशासन अथवा सरकार को समय पर पहुंचती है, लेकिन सफर करने वाले लोगों को सुविधा पर ध्यान नहीं पहुंचती है. प्रतिवर्ष फेरी सेवा में किराया में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन घाट तक पहुंचने के लिए अच्छी सड़क नहीं मिल सकी है. उक्त बातें स्थानीय लोग व राहगीर ने बताया कि जानकारी के अनुसार पश्चिम प्राणपुर के गोहाटी बाजार से फ्री घाट तक करीब छह सौ मीटर तक सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. सड़क पर भारी वाहन चलने से बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके है. जानकारी के अनुसार उक्त सड़क के अलावे गोहाटी बाजार से घाट कमार टोला होते हुए जलवालु से लेकर शांति मोड़ तक करीब तीन किलोमीटर सड़क भी जर्जर अवस्था में है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में जल जमाव होने से आवागमन में परेशानी होती है. पश्चिम प्राणपुर के पंचायत के मुखिया खालिदा खातून ने बताया कि सड़क की मरम्मत हेतु वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गयी है. इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें. इधर दक्षिण पलासगाछी पंचायत के मुखिया नफीसा खातून ने बताया कि उक्त जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए विभाग को सूचना दी गयी थी. विभाग द्वारा महीनों पहले डीपीआर तैयार करने की बात कही थी. परंतु अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel