24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.धीमी गति से हो रहा है एलीवेटर निर्माण का कार्य, लिफ्ट पर बढ़ा लोड

27 करोड़ रुपये की लागत से बनाने का कार्य किया जा रहा है

साहिबगंज.मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत करीब 27 करोड़ रुपये की लागत से बनाने का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य को लेकर रेलवे ने पहले ही संबंधित निर्माण कंपनी को एक्सटेंशन दे रखी है. उसके बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका. वहीं प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 व 3 में जाने के लिए पहले सीढ़ी और लिफ्ट की व्यवस्था थी, परंतु रेल विभाग के अनुसार सीढ़ी को तोड़कर एक्सीलेटर बनाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन एक्सीलेटर बनाने में काफी विलंब हो रहा है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर जाने के लिए एकमात्र व्यवस्था सिर्फ लिफ्ट है और वह भी कम क्षमता वाला लिफ्ट है. इसमें अधिक संख्या में यात्रियों को आवागमन नहीं हो सकता है. इस कारण से आए दिन यात्रियों का ट्रेन छूट जाने की बात सामने आ रही है. मौके पर मौजूद यात्री राहुल कुमार यादव, विक्रम पासवान, रेखा देवी, मोहम्मद सुल्तान, नम्रता देवी सहित कई वृद्ध महिलाओं ने बताया कि सीढ़ी टूट गया है. सिर्फ लिफ्ट लगा हुआ है. भीड़ काफी होती है. इस कारण से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि साहिबगंज रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत एक बड़ा स्टेशन का रूप दिया जा रहा है. इस कार्य में थोड़ा समय लगता है. यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel