24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालझारी प्रखंड की 13 पंचायतों में लगाये जायेंगे 21616 फलदार व इमरती पौधे

193 एकड़ जमीन पर लगाये जायेंगे पौधे, जिले काे मिला है 375 एकड़ का लक्ष्य

तालझारी. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी आय में वृद्धि करने व मनरेगा मजदूरों के लिए रोजगार सृजन करने को लेकर सरकार बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वित्तीय 2025-26 जिले के तालझारी प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में 21616 फलदार व इमरती पौधे लगाये जायेंगे. इसको लेकर पंचायत के कर्मी अपने अपने पंचायतों में जगह चयनित किया गया है. कुल 193 एकड़ जमीन पर पौधे लगाये जायेंगे, जिसका सेक्शन किया गया. पौधे लगाने को लेकर चयनित स्थलों पर गड्ढ़ा खोदकर तैयार कर रखा है, ताकि एजेंसी से पौधा प्राप्त होते ही रोपन किया जायेगा. पंचायत के कर्मियों द्वारा लाभुकों को बागवानी की लाभ के बारे में बता रहे हैं. वैसे आम बागवानी के तहत अपने जगह पर प्राप्त पौधे लगाकर तीन सालों के बाद रोजगार कर अधिक सालाना आय प्राप्त कर सकते हैं. प्रखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तालझारी प्रखंड को जिला से कुल 375 एकड़ जमीन पर बागवानी के लक्ष्य मिला, जिसके तहत 193 एकड़ जमीन चिह्नित कर सेक्शन किया गया है. फलदार व इमारती पौधे लगाये जायेंगे. मनरेगा बीपीओ रजनीश परासर ने बताया की जिला से 375 एकड़ का लक्ष्य मिला, जिसमें 193 एकड़ पर बागवानी के लिए योजना सेक्शन किया गया. फलदार व इमरती पौधे लगाये जायेंगे. पौधा लगाने के लिए जून माह ही गड्ढ़ा खोदकर तैयार है. खाद्य व पौधा आपूर्ति के लिए चयनित एजेंसी को कहा गया है. एजेंसी द्वारा खाद्य पौधा प्राप्त होते ही पौधा रोपन कार्य शुरू कर दिया जायेगा. संभावना है कि जुलाई के अंत व अगस्त से पौधा लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. प्रखंड परिसर में खाली जगह पर ढेड़ एकड़ पर पौधारोपण कार्य किया जायेगा. प्रखंड अंतर्गत सबसे अधिक भतभंगा संथाली पंचायत में 29 एकड़ जमीन पर बागवानी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel