साहिबगंज. झारखंड वुशु संघ रांची के सिल्ली स्थित द विलेज रिसॉर्ट में 14 से 15 जून तक संपन्न 21वीं झारखंड राज्य जूनियर वुशु चैंपियनशिप में सोमवार को जिला वुशु संघ, साहेबगंज के सचिव सह प्रशिक्षक मृत्युंजय राय के नेतृत्व में भाग लेते हुए 2 उच्च विद्यालय, बरहरवा की छात्रा कोमोला कुमारी ने ताउलू स्पर्धा में रजत पदक एवं कस्तूरबा पतना की पीयू मालतो ने 48 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीत जिले का नाम रौशन किया. विजेता खिलाड़ियों को डीसी हेमंत सती, जिला खेल पदाधिकारी पंकज झा, जेओए सदस्य राजेश यादव, जिला ओलंपिक सचिव माधव चंद्र घोष, उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष संतोष उर्फ टिंकू, वुशु संघ के अध्यक्ष संतोष स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष पिंकू महतो, एथलेटिक्स कोच योगेश यादव, अशोक कुमार, शिक्षक अभिनव कुमार, खेल शिक्षिका जूली मुर्मू समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है