25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैडमिंटन चैंपियनशिप के सफल आयोजन से युवाओं में दिखा उत्साह

जिला को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के क्षेत्र में पहचान दिलायेंगे.

साहिबगंज. फूलो-झानो इनडोर स्टेडियम में पहली बार आयोजित दो दिवसीय संताल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया. जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न कराया गया. इसमें कुल 60 से अधिक टीमों की भागीदारी रही. उद्घाटन 13 जून को उपायुक्त-सह-निदेशक हेमंत सती ने किया था. कहा कि “खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना भी विकसित करता है. समापन समारोह के दौरान डीसी हेमंत सती ने कहा कि आयोजन समिति को उनकी निष्ठा और टीम भावना के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आयोजन साहिबगंज के युवाओं के लिए प्रेरणा है. भविष्य में ऐसे और भी आयोजन होंगे, जो जिला को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के क्षेत्र में पहचान दिलायेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन साहिबगंज में खेलों के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करता रहेगा. इस ऐतिहासिक आयोजन ने साहिबगंज को संताल परगना के खेल नक्शे पर सशक्त उपस्थिति दिलायी है. प्रतिभागियों, दर्शकों और आयोजकों के सहयोग से प्रतियोगिता मिसाल बनकर उभरी है. उद्घाटन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी पंकज झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अभिषेक कुमार सिंह, जयकृष्ण शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel