बोरियो . ग्वाला टोला के मानसरोवर तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नौ वर्षीय तमन्ना खातून अपनी नानी के साथ मानसरोवर तालाब नहाने गयी थी. नहाने के दौरान बच्ची डूब गयी. डूबने के बाद उसकी नानी ने शोर मचाया, जिससे लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद कुछ लोगों ने तालाब में खोजबीन शुरू की. काफी देर तक खोजने के बाद भी नहीं मिलने पर मछुआरों को बुलाया गया. मछुआरों ने तालाब में उतर कर खोजबीन की. बच्ची को तालाब से अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि बच्ची अपने नानी घर बेलटोला में रहती थी. कुछ दिन पहले ही अपने घर गोड्डा रानीडीह से आयी थी. बेलटोला में अपने नाना मो खलील के पास रहती थी. मृतका के मामा मो फिरोज ने बताया कि डूबने की खबर मिलते ही तालाब पर पहुंचे. तालाब में उतर कर खोजने लगे. खोजने के दौरान बच्ची पैर से टकरायी, तब बाहर निकाला गया. बताया जाता है कि बच्ची तालाब की सतह पर किसी कपड़े से फंस गयी थी, जिससे ऊपर नहीं आ सकी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है