साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज गोढ़ी टोला के निकट भूमि विवाद को लेकर गोतिया में ही जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों के एक-एक लोग घायल हो गये हैं. मामले की जानकारी देते हुए प्रथम पक्ष से महिला सीमा देवा पति प्रकाश यादव ने बताया कि मकई काटकर पति आये. घर में ही थे, तभी वे अपशब्द बोल रहे थे. इसके बाद पति ने कहा कि या तो तुम जमीन दे दो या फिर मेरे दिये हुए 40 हजार रुपये दे दो. इसी बात पर वे लोग आवेश में आकर शत्रुघन यादव, दिसंबर यादव, नीतीश यादव, आशीष यादव ने मिलकर मारपीट किया. मेरे पति घायल हो गये, जिनके सिर पर कई टांके के लगे हैं. वहीं दूसरे पक्ष से शत्रुघ्न यादव ने बताया कि प्रकाश यादव और उनके परिवार के लोग गाली गलौज कर रहे थे. मैं जब समझने की कोशिश किया तो मनीष यादव, विवेक यादव, गुड्डू यादव, उमाकांत यादव, प्रकाश यादव ने मिलकर ने मुझपर झोरनी से वार कर दिया, जिसमें जख्मी हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उधर पुलिस सूचना पाकर मामले की छानबीन में जुड़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है